अपान मुद्रा केवल साधकों के लिए ही नहीं, साधारण सांसारिक व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है। यदि किसी व्यक्ति को मूत्र बन्द लग गया हो, किसी औषधि आदि के द्वारा भी रोगी को मूत्र नहीं आ रहा हो तो अपान मुद्रा का अभ्यास करने से लाभ हो सकता है।